Advertisement

banner image

Facebook

banner image

स्वाइन फ्लू से कैसे बचें और अपने परिवार को बचाये

स्वाइन फ्लू भारत मे बहुत तेजी से फैल रहा एक बहुत खतरनाक बिमारी है !

स्वाइन फ्लू से कैसे खूद को बचाये और पूरे देश को कैसे बचाये


स्वाइन फ्लू भारत में बहुत तेजी से फैल रही इसके वाइरस ( virus) असानी से हवा मे बहुत दिनों तक जिन्दा रह लेते है  !


कैसे करे स्वाइन फ्लू से बचाव 

स्वाइन फ्लू अपने खतरनाक वाइरस के वजह से बहुत खतरनाक बिमारी है इसमें  सबसे पहले बुखार होता है और यह बुखार इतना खतरनाक रूप ले लेता है कि बाद मे जान तक जाने की नौबत आ जाती है इसलिए यह बिमारी आपके और आपके परिवार के लिए खतरा बने इससे पहले आप इस बिमारी के वाइरस को मार दे ,एक रिपोर्ट के अनुसार अगर कपूर और हरी इलाईची को एक साथ जलाया जाये और इससे जो धुऑ निकलती है वह स्वाइन फ्लू के वाइरस को मार देती है 

स्वाइन फ्लू से पूरे देश को कैसे बचाये

सभी से निवेदन है कि जब आप होलिका दहन में जाए तो कपूर और छोटी इलायची साथ में जलाये क्योंकि कपूर और इलायची की खुशबू से स्वाइन फ्लू का वायरस मर जाता है।

होली पूरे देश में मनाई जाती है। एक साथ पूरे देश में इतना कपूर  व् इलायची जलने पर स्वाइन फ्लू का 70% वायरस हवा में ही समाप्त हो जाएगा।

इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये और देश को इस फ्लू से बचाये !
स्वाइन फ्लू से कैसे बचें और अपने परिवार को बचाये स्वाइन फ्लू से कैसे बचें और अपने परिवार को बचाये Reviewed by Lancers on February 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.