Advertisement

banner image

Facebook

banner image

मुश्किलों से सीखें

कोई मुसीबत आए तो उसे झटक कर आगे बढ़ जाएं।
मुश्किलों से सीखेंएक गांव में एक किसान रहता था। उसके पास बहुत से पशु थे जिनमें से एक बुढ़ा गधा भी था। एक दिन किसान अपने गधे के साथ जा रहा था, तभी उस गधा एक गढ्ढे में गिर गया। किसान ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। तब किसान ने गाँव के दूसरे लोगों को बुलाया, ताकि वे गधे को निकालने में मदद कर सके। गाँववालों की तमाम कोशिशें भी विफल रहीं। थक-हार कर सभी ने फैसला लिया कि गधा बूढ़ा किसी काम का नहीं था तो उसे उसी गढ्ढे में दफना दिया जाए। किसान पहले तो फैसले से सहमत नहीं हुआ फिर दूसरों के जोर देने पर वह राजी हो गया। गढ्ढे में गिरा हआ गधा सारी बातें सुन रहा था। उसने तयकर लिया कि वह किसी भी कीमत पर हार नहीं मानेगा। जब लोगों ने उसे दफनाने के लिए गढ्ढे में मिट्टी डालना शुरु किया तो गधे को उपाय सूझा। जैसे ही लोग गढ्ढे में मिट्टी डालते तो वह हर बार मिट्टी को अपने ऊपर से झट· देता था और उसके ऊपर चढ़ जाता। धीरे - धीरे गढ्ढे में मिट्टी बढ़ती गई और गधा ऊपर आता गया। आखिर में गधे कि तरकीब काम कर गई और वह गढ्ढे से बाहर निकल आया। गाँववाले गधे की बुद्धिमत्ता को देखकर हैरान रह गए। किसान खुद पर शर्मिंदा हुआ और गधे को वापस अपने साथ ले गया। दिमाग को सही उपयोग से किसी भी क्षेत्र में सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

मुश्किलों से सीखें मुश्किलों से सीखें Reviewed by Lancers on June 07, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.